Jammu Kashmir: कड़कड़ाती सर्दियों में Himalayan black bear की विशेष देखभाल | वनइंडिया हिंदी

2022-02-03 1

Endangered Himalayan Black Bears are being given special diet at Dachigam National Park’s rehabilitation center, as their hibernation period has begun in Jammu and Kashmir. Due to harsh winter in the Valley, it is very difficult for bears to get the proper food. These high-tech rehabilitation center is good home to them as they are being looked after and provided with food.

लुप्त होते जा रहे हिमालयी काले भालूओं (Himalayan Black Bears ) को Dachigam National Park के पुनर्वास केंद्र ( rehabilitation center) में विशेष ध्यान रखा जा रहा है, क्योंकि जम्मू और कश्मीर में उनकी हाइबरनेशन अवधि शुरू हो गई है। घाटी में कड़ाके की सर्दी के कारण भालुओं के लिए भोजन खोजना बहुत मुश्किल है। ऐसे में ये हाई-टेक पुनर्वास केंद्र उनके लिए अच्छा घर है क्योंकि उनकी देखभाल की जा रही है और उनके लिए विशेष पकवान बनवाए जा रहे हैं। इन भालुओं को पुनर्वास केंद्र में सेव अवर सोल्स (एसओएस) की देखरेख में रखा गया है।

#JammuKashmir #HimalayanBlackBears #DachigamNationalPark

Himalayan Black Bears,Himalayan Black Bears in J&K, rehabilitation center of Dachigam National Park, Dachigam National Park in J&K, Himalayan Black Bears rehabilitation center, Jammu Kashmir, Jammu Kashmir News, हिमालयी काले भालू, जम्मू और कश्मीर में हिमालयी काले भालू, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Free Traffic Exchange